लखनऊ ।उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में अगली सरकार किस दल की बनेगी इसका फैसला 11 मार्च को होगा। लेकिन सूबे में सरकार बनने से पहले शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू हो गई हैं। राजधानी में शपथ ग्रहण समारोह कहां होगा और कैसे होगा इसके लिए बैठक शुरु हो गयी हैं।

मुख्य सचिव की तर्ज से सभी विभागों को आदेशित कर दिया है कि वो अपने अपने विभाग के कामों को गंभीरता से देंखे। बताया जा रहा है कि इस बार का शपथ ग्रहण समाहरोह जीतने वाली पार्टी भव्य करने वाली है। इसके लिए परेड ग्राउंड की तरह ही जीतने वाली पार्टी किसी बड़े ग्राउंड में अपना जश्न मनाएगी।


इसके साथ ही शहर के तमाम होटल और सरकारी गेस्ट हाउस को भी बुक किया जा रहा है ताकि बाहर से आने वाले सभी मेहमानों को अच्छी सुविधा के साथ रुकवाया जा सके। साथ ही पुलिस फोर्स ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

वहीं चुनाव परिणाम आने के 24 घंटे बाद ही होली का त्यौहार है इसलिए जीत का जश्न और होली के हुरदंग में किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसको लेकर सभी विभागों की बैठक लगातार ली जा रही हैं।