यूपी चुनाव
बलरामपुर,गोंडा,फैजाबाद,बहराइच,अंबेडकरनगर,श्रावस्ती,सिद्धार्थनगर,,बस्ती,संतकबीरनगर,अमेठी,सुल्तानपुर में मतदान,पांचवें चरण में 607 प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला,पांचवें चरण में 40 महिला प्रत्याशी भी मैदान में,सबसे ज्यादा 24 प्रत्याशी अमेठी से मैदान में हैं,सबसे कम 6 प्रत्याशी कपिलवस्तु सीट पर,पांचवें चरण में बीएसपी के 51, सपा के 43 प्रत्याशी मैदान में,बीजेपी के 50 और कांग्रेस के 14 प्रत्याशी भी मैदान में,पांचवें चरण में कुल 1,81,71,826 मतदाता,9791140 पुरुष मतदाता और 8379745 महिला वोटर,सबसे ज्यादा मतदाता संतकबीरनगर की मेहदावल सीट पर,सबसे कम मतदाता अंबेडकरनगर की टांडा सीट पर,पांचवें चरण में 12555 मतदान केंद्र बनाए गए हैं,पांचवें चरण में 2574 माइक्रोऑब्जर्वर लगाए गए,पांचवें चरण में 905 डिजिटल कैमरे लगाए गए,978 वीडियो कैमरे,1792 बूथों पर वेब कास्टिंग,पांचवें चरण में 1442 सेक्टर मजिस्ट्रेट,पांचवें चरण में 180 जोनल मजिस्ट्रेट भी लगाए गए,पांचवें चरण में 3901 वीवी पैट लगाए जाएंगे,पांचवें चरण में 2351 क्रिटिकल पोलिंग ।