जालौन के कुठोंद थानांतर्गत ग्राम मकटौरा में अज्ञात कारणों के चलते खेत में लगी आग।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुठोंद थानांतर्गत ग्राम मकटौरा में आग लगने से लगभग 10 बीघा फसल जलकर खाक हो गई है।
आग लगने की सूचना पर ग्रामीण बेतहाशा अपने खेतों की ओर भागे।
जिसके हाथ जो साधन लगा उसी से आग पर काबू पाने की जद्दोजहद में लग गये।
कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी।
परन्तु यदि ग्रामीणों की मानें तो समय रहते न तो पुलिस और न ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची।
ग्रामीणों के अनुसार यदि समय रहते मदद मिलती तो काफी हद तक नुकसान को बचाया जा सकता था।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई