(जालौन)।भ्रष्टाचार ये शब्द आज कोई नया शब्द नही रहा क्यो कि आजकल ये शब्द एक आम शब्द बनकर रह गया है आपकी नजर जिस तरफ भी उठेगी वहाँ ये नजर आही जायेगा। आइये आपको इस भृष्टाचार का दर्शन भी करवा देते है दरसल जनपद के मुख्यालय उरई शहर के जेल रोड पर इस्लामियां कालेज से करसान रोड जो कोच रोड से जा कर मिलता है इस लिंक रोड का निर्माण किया जा रहा है ये 20 फुट का सीसी रोड निर्माण किया रहा है। जिसमे मानक के अनुसार रोड को खोद कर बनाया जाना था मगर ऐसा नही किया गया साथ ही ज्यादा मात्रा में गिट्टी और मौरम का उपयोग किया गया सीमेंट भी बहुत कम मात्रा में किया गया है।जिसका विरोध वहाँ के रहने वाले दबी जुबान से कर रहे है वीडियो में आप देख सकते है कि रोड पर जो सरिये के जाल बनाया गया उसका सरिया भी पतला डाला गया और तो और रोड पर जगह छोड़ छोड़ कर सरिया डाला गया जिसके चलते कुण्टलो सरिया भृष्टाचार की भेंट चढ़ गया कुछ लोगो का कहना है कि रोड़ बनाने में घटिया किस्म का माल मिलाया जा रहा है।वही इस रोड़ के निर्माण मे प्रशासन अपनी आँखों को बंद किये पड़ा है।
सूत्रों की माने तो रोड़ का निर्माण चाँद भाई के देखरेख में कराया जा रहा है। जिसे लोग दबे जुबान से कहते नजर आए कि रोड निर्माण में लाखों की हेराफेरी की जा रही है खास बात तो यह है-कि क्या शहर में ऐसे ही रोड़ डाले जायगे जो चन्द दिनों के मेहमान बने रह जायगे हैं। क्या यही अच्छे दिन है
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर जनपद
जालौन में किसी भी प्रकार की खबर व विज्ञापन लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें। मोo-9935930825, 7526086812