कादौरा(जालौन)।कदौरा में 70 बर्षीय वृद्ध ने फांसी लगाकर जान दे दी। पूरा मामला कदौरा थाना के नई वसती का है। जहां पर 70वर्षीय के वृद्ध लाला राम पुत्र तुलसी राम ने रविवार की रात अज्ञात कारणों के चलते फाँसी लगाकर जान दे दी। सूचना मिलते ही मौके पर आला अधिकारी पहुंचे समाचार लिखे जाने तक फांसी लगाने का कारण सामने नहीं आया।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर
जनपद जालौन में किसी भी प्रकार की खबर व विज्ञापन लगवाने के लिए हमसे संपर्क करें।मोo-9935930825, 7526086812