जालौन-भारतीय जनता पार्टी की दसवीं सूची जारी कर दी गई है जिसमें कानपुर से सत्य देव पचौरी और जालौन- गरौठा- भोगनीपुर लोकसभा सीट से निवर्तमान सांसद भानु प्रताप बर्मा को अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया गया है कई दिग्गजों की उम्मीद पर पानी फिर गया है तो वहीं कुछ दलवदलू नेता जो भा जा पा के सहारे अपनी चुनावी वैतरणी पार करने की आशा से चर्चाओं का बाजार गर्म किए थे सभी के साथ सिर्फ मायूसी ही लगी है अपनी ईमानदारी के लिए रोल मॉडल बन चुके निवर्तमान सांसद भानु प्रताप सिंह बर्मा पर एक बार फिर से केन्द्रीय नेतृत्व ने भरोसा जताया है।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन।