(जालौन)।उरई शहर के टाउन हॉल मैदान में विजय संकल्प यात्रा का आयोजन किया गया।जिसमें भारी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
वहीं दूसरी ओर आचार संहिता एवं चुनाव आयोग को बीजेपी ठेंगा दिखाते नजर आए।कुछ नेता चुनाव आयोग के सख्त आदेश के बाद भी गाड़ियों से झंडे एवं स्टीकर नहीं हटाए गए।जबकि चुनाव आयोग ने पहले ही आदेशित कर दिया थ।कि आचार संहिता के दौरान किसी भी गाड़ी या किसी के घरों में झंडे बैनर अथवा स्टीकर लगे हो तो तत्काल प्रभाव से हटा लिए जाएं। अन्यथा ऐसे लोगों के विरुद्ध चुनाव आयोग सख्त कार्रवाई करेगा।अब देखने बाली बात यह है कि बीजेपी के नेता आचार संहिता का उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं।क्या ऐसे बीजेपी नेता पर चुनाव आयोग का डंडा चलेगा या नहीं।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन