लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है राजनेताओं की जबान भी फिसलने लगी है। अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाले बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह ने एक बार फिर से कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। इस बार उन्होंने डांसर एक्टर सपना चौधरी के कांग्रेस में शामिल होने पर ये बयान दिया है।
सुरेंद्र सिंह ने कहा कि राहुल गांधी जी की माता जी भी इटली में इसी पेशे से थी। जैसे आपके पिताजी ने सोनिया जी को अपना बना लिया था, आप भी सपना को अपना बनाएं। सबसे अच्छी बात है सास और बहू एक ही पेशे और कल्चर से रहेंगी। उन्होंने कहा अच्छा है कि राहुल जी अपनी कुल परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं, अच्छी बात है।
सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि मैं धन्यवाद दूंगा कि जैसे आपके पिता ने सोनिया जी को अपना बना लिया था आप भी आज भारत की राजनीति में सपना को अपना बना करके नई राजनीतिक पारी की शुरुआत करें। इसके लिए उन्हें साधुवाद.. लेकिन भारत की जनता कभी नर्तकी को देश चलाने की इजाजत नहीं देती, इसलिए देश चलाने की इजाजत मोदी जी जैसे चरित्रवान और ईमानदार नेता के हाथों में होगी। मुझे खुशी है कि राहुल जी नेताओं पर भरोसा छोड़कर नर्तकियों पर भरोसा करना शुरू कर दिए है।