भाजपा के होली मिलन समारोह में भरभरा कर गिरा मंच ,मंच गिरने से अफरा तफरी का माहौल, मंच टूट कर गिरने से बीजेपी के कई नेता हुए घायल , घायलों को कराया मुरादाबाद के कॉसमॉस अस्पताल में भर्ती, होली मिलन समारोह में संभल लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी सहित कई दिग्गज नेता थे शामिल, छोटे से मंच पर संख्या से अधिक बीजेपी नेताओं के चढ़ने से बताया जा रहा मंच टूटने का कारण, घायलों में पूर्व एमएलसी पप्पू यादव और किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अवधेश यादव भी शामिल
भाजपा के किसान मोर्चा के बैनर तले आयोजित किया गया था कार्यक्रम, हयात नगर थाना क्षेत्र के ग्राम सोधन में आयोजित किया गया था होली मिलन समारोह।