सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश क्राइम

जालौन-मडोरा के पास दुर्घटना में पिता पुत्र की दर्दनाक मौत।

 

उरई (जालौन)।शहर कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत कोंच रोड ग्राम मडोरा के पास तेजगति से आ रहे UP92W9555 के चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी है।
मिली जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला उमरारखेड़ा निवासी नीरज कुमार 30 वर्ष अपने 4 वर्षीय पुत्र आर्यन के साथ बाइक से सवार होकर कोंच की ओर से उरई अपने घर आ रहा था तभी रास्ते में ग्राम मडोरा के पास गाड़ी न UP92W9555 के चालक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसकी चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन

ये भी पढ़ें :

जालौन:29 ओवरलोड ट्रकों का किया चालान बसूला गया एक करोड़ सत्तर लाख का राजस्व

Ajay Swarnkar

तीन दिवसीय रंग कला प्रदर्शनी का सपन्न हुए आयोजन

Ajay Swarnkar

अयोध्यावासी स्वर्णकार धर्मशाला में  74 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर फहराया गया तिरंगा और हुआ राष्ट्र गान

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.