सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश वीडियोस

जालौन-विजय संकल्प बाइक रैली में यातायात नियमों की उड़ाई गई धज्जियाँ

(जालौन)।उरई में भारतीय जनता पार्टी के द्वारा लोकसभा चुनाव को देखते हुए।भारतीय जनता पार्टी द्वारा निकाली गई।विजय संकल्प बाइक रैली।जिसमें जनपद से सैकड़ो लोग शामिल रहे। वही सुरेन्द्र पचौरी ने अपने सम्बोधन में सरकार कई योजना के बारे में लोगो को बताया और लोगो से भाजपा को वोट देने के लिए अपील की।उरई के टाउन हॉल जिला प्रभारी सुरेश पचौरी ने झंडा दिखाकर बाइक रैली को निकाला। खास बात तो यह है कि सत्ता जिसकी होती है वह कानून को हमेशा ही ताक पर रखता है।ऐसा ही नजारा देखने को मिला उरई में,जहां भाजपा की विजय संकल्प बाइक रैली में यातायात नियम की कार्यकर्ताओं ने जमकर धज्जियां उड़ाई और वह बिना हेलमेट लगाये सड़कों पर फर्राटा भरते नजर आये। कोई भी कार्यकर्ता बाईक रैली के दौरान हैलमेट लगाये नहीं दिखा। इस मामले में जिले के प्रभारी सुरेश पचौरी से पूंछा तो उनका कहना था कि सभी को हैलमेट लगाने के निर्देश दिए थे और आगे सभी को हैलमेट लगाने के लिये कहा जायेगा। वही देखने वाली बात ये भी थी कि होर्डिगों में दिखने वाले शम्भू दयाल बाइक रैली में नजर नही आये जबकि उनकी होर्डिगों से पूरा नगर पटा रहा और वो ही मिस्टर इंडिया बने रहे

soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह

जनपद जालौन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन या समाचार लगवाने के लिए संपर्क करें-

ये भी पढ़ें :

Soni news:मौजूदा सांसद व कांग्रेस प्रत्याशी को देखते ही भडके ग्रामीण दिखा जबरदस्त आक्रोश

Ajay Swarnkar

आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी ने फीता काटकर किया जिला कार्यालय का उद्घाटन।

AMIT KUMAR

जालौन-फर्जी मुकदमे के विरोध में पत्रकारों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.