जालौन-आगामी लोकसभा चुनाव के गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व विधायक अजय सिंह पंकज को प्रत्याशी बनाने की हुई घोषणा ।उरई शहर तुलसी धाम उत्सव गृह में सपा-बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। लोकसभा चुनाव में सपा-बसपा गठबंधन की एकजुटता के मेगा शो के बीच सपा के जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में आयोजित सभा में बसपा के ज़ोन कोआर्डिनेटर लालाराम अहिरवार ने जालौन-भोगनीपुर-गरौठा संसदीय क्षेत्र के लिए पूर्व विधायक रहे अजय सिंह पंकज को प्रत्याशी बनाने की बहुप्रतीक्षित घोषणा की। खास बात यह थी कि इस सम्मेलन में सपा के भी सभी स्थानीय दिग्गज मौजूद थे। जिनमें जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह दादी के साथ पूर्व मंत्री श्रीराम पाल ,दयाशंकर वर्मा और इन्द्र्जीत सिंह यादव , सुरेन्द्र मौखरी, सोहराब खान भी थे ।सभा के दौरान बसपा-सपा जिंदाबाद के नारे भी जम कर गुंजाए गए। संचालन उदयवीर सिंह दोहरे ने किया। वही सपा-बसपा ने आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन को जीत जीत दिलाने का संकल्प लिया।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह
जनपद जालौन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन या समाचार लगवाने के लिए संपर्क करें- 07526086812-9935930825