उरई(जालौन)।हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी संस्कार प्रामोत्थान संस्था द्वारा उरई शहर के रधुवीर धाम में एक हिन्दू व एक मुस्लिम निर्धन कन्याओं का विवाह किया गया। जिसमें समाज के लोगो को हिन्दू-मुस्लिम एकता का परिचय दिया। वही संस्था के अध्यक्ष-रवि शाक्या का कहना है कि जो गरीब परिवार के लोग होते है वह अपनी कन्याओं की शादी अच्छी तरह नही कर पाते हैं उन कन्याओं के लिए हमारी संस्था मदद करती हैं।और हम आगे भी यह कार्य करते रहेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में भानुप्रताप वर्मा, गौरीशंकर वर्मा,विनोद चतुर्वेदी उपस्थित रहे। इस मौके पर-रवि शाक्या(संस्था अध्यक्ष),मनीष एस नागर(सचिव),आशुतोष पाल(कोषाध्यक्ष) सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह
जनपद जालौन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन या समाचार लगवाने के लिए संपर्क करें