सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश वीडियोस

जालौन-गोली मारकर की महिला की हत्या।

उरई कोतवाली क्षेत्र के उमरार खेड़ा में सोते समय एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी।इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फोरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। जिससे हत्या करने वालों का पता लगाया जा सके। पूरा मामला मुहल्ला उमरारखेडा छतरी के कुए के पास का है। बताया गया कि बीती-रात देवीशरण और उसकी 45 वर्षीय पत्नी शांति देवी सोये हुये थे।उसी दौरान किसी ने शांति देवी की तमंचे से मारकर हत्या कर दी। इस बारे में सुबह के समय पता चला जब उसका पति जागा और पत्नी को लहूलुहान हालत में मृत पड़ा देखा। इसके बारे में उसने आस-पड़ोस व अन्य परिजनों को दी साथ ही सूचना कोतवाली पुलिस को दी।सूचना मिलते ही जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अवधेश सिंह और सीओ सिटी संतोष कुमार प्रथम घटना स्थल पर कोतवाली पुलिस के साथ पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये। इसके अलावा फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। ?इस पूरे मामले में जालौन के अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश सिंह का कहना है अभी हत्या करने वाले के बारे में आता नहीं चल सका है। लेकिन इस वारदात को अंजाम देने वाले के बारे में पता किया जा रहा है।

Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह

जनपद जालौन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन या समाचार के लिए संपर्क करें-07526086812-9935930825

ये भी पढ़ें :

जालौन-उरई में अनियंत्रित ई रिक्शा नाले में जा गिरा।

AMIT KUMAR

पत्रकार को फर्जी फँसाने बाला दरोगा निकला लुटेरा,भेजा गया जेल,अब बर्खास्तगी की हो रही तैयारी

Ajay Swarnkar

मीट मुर्गा के दुकानदारों पर हुई कड़ी कार्यवाही

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.