(जालौन)शेखपुर अहीर में मकान पर पाकिस्तानी झंडा फहराने के आरोप में पुलिस ने एक मुस्लिम ग्रामीण को गिरफ्तार कर देशद्रोह करने की कार्यवाही की है। पूरा मामला कुठौन्द थाना अंतर्गत ग्राम जालौन खुर्द में सुबह उस समय सनसनी फैल गई जब लाल मोहम्मद पुत्र बाबू खां ने अपने मकान पर पाकिस्तान का झंडा फहरा कर हिंदुस्तान के विरुद्ध अपना प्रदर्शन कर दिखाया। हिंदुस्तान में रहने और यहीं पर खाने,पलने वाले लाल मोहम्मद ने अपनी मातृभूमि के विरुद्ध हुए अपने मकान पर पाकिस्तान का झंडा फहरा कर दुश्मन देश के प्रति आस्था प्रकट कर दी ।दुश्मन देश का झंडा फहराने की जानकारी मिलते ही कुठौन्द थाना पुलिस ने तत्काल जालौन खुर्द पहुंचकर लाल मोहम्मद को गिरफ्तार करके उसके मकान से पाकिस्तानी झंडा उतरवाया एवं उसके विरुद्ध विद्रोह की कार्यवाही की है।
Soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह