झांसी राजकीय संग्रहालय में जनकल्याण महा समिति द्वारा सभी संगठनों को एक साथ जोड़ना एक अच्छी पहल की गई पंडित हरिओम पाठक द्वारा सम्मानित भी किया गया जिला जनकल्याण महासमिति के केंद्रीय अध्यक्ष जितेंद्र कुमार तिवारी का राजकीय संग्रहालय में अभिनंदन बुंदेलखंड के जिलों के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं सभी धर्मों के धर्माचार्यों द्वारा किया गया। इस मौके पर धर्म गुरु आयोजक मंडल के प्रमुख आचार्य पंडित हरिओम पाठक ने कहा कि अपनी तकलीफ से बढ़कर दूसरों की दुख दर्द को समझने वाला इंसान महान होता है। डॉ० जितेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि यह सम्मान पाकर मैं अभिभूत हूँ। इस मौके पर सिख धर्म गुरु ज्ञानी महेंद्र सिंह, महानगर धर्माचार्य आचार्य हरिओम पाठक, ईसाई धर्म गुरु फादर जॉन स्टीफन, राष्ट्रपति पदक से सम्मानित वरिष्ठ समाजसेवी निति शास्त्री, पूर्व मेयर डॉ० धन्नूलाल गौतम दिलीप पांडे आदि मौजूद रहे एवं संचालन सियारामशरण चतुर्वेदी एवं आभार सत्येंद्र कुमार तिवारी ने व्यक्त किया।
झाँसी से सोनी न्यूज़ के लिए रवि साहू की रिपोर्ट