उरई(जालौन)जालौन जिला मुख्यालय उरई में ग्राम ददरी विकास खण्ड डकोर के करीब दो दर्जन लोगों ने आज दिनांक 26/02/2019 को हैंडपम्प रिबोर कराने को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
पूरा मामला ग्राम ददरी विकास खण्ड डकोर का है जहाँ पर रामसेवक s/o रामप्रसाद कठेरिया के दरवाजे के सामने हैंडपम्प लगभग 10 महीने से खराब पड़ा है।जब सभी मुहल्लावासी ग्राम प्रधान से तीन चार बार बताया कि हमारे मुहल्ले का हैंडपम्प खराब पड़ा है।लेकिन ग्राम प्रधान ने कोई कार्यवाही नहीं की है।
ज्ञापन देते समय-भोला,इंद्रप्रकाश,मूलचंद, लालमन,मानचंद,ओमप्रकाश, लल्ला,राजेंद्र कुमार,अनन्दा, कलिया,लल्लू,सुमेरा,कपिल आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन