सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश

जालौन-10 महीनो से खराब हैंडपम्प का रिबोर कराने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

 

उरई(जालौन)जालौन जिला मुख्यालय उरई में ग्राम ददरी विकास खण्ड डकोर के करीब दो दर्जन लोगों ने आज दिनांक 26/02/2019 को हैंडपम्प रिबोर कराने को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
पूरा मामला ग्राम ददरी विकास खण्ड डकोर का है जहाँ पर रामसेवक s/o रामप्रसाद कठेरिया के दरवाजे के सामने हैंडपम्प लगभग 10 महीने से खराब पड़ा है।जब सभी मुहल्लावासी ग्राम प्रधान से तीन चार बार बताया कि हमारे मुहल्ले का हैंडपम्प खराब पड़ा है।लेकिन ग्राम प्रधान ने कोई कार्यवाही नहीं की है।
ज्ञापन देते समय-भोला,इंद्रप्रकाश,मूलचंद, लालमन,मानचंद,ओमप्रकाश, लल्ला,राजेंद्र कुमार,अनन्दा, कलिया,लल्लू,सुमेरा,कपिल आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन

ये भी पढ़ें :

हमीरपुर:यूएसए के विशेषज्ञ डाक्टरों ने सैकड़ो मरीजों का किया चेकअप 

Ajay Swarnkar

उरई-पिछले दिनों कॉलेज में हुई हत्या का पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा

Ajay Swarnkar

Dm जालौन ने अवैध ओवरलोड वाहनों पर कड़ी निगरानी हेतु कलेक्ट्रेट परिसर में खनिज कमाण्ड सेंटर का फीता काटकर किया उद्धघाटन।

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.