सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश वीडियोस

झांसी केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने ऑटो रिक्शा मैं बैठकर मन की बात कार्यक्रम में पहुची

झांसी मन की बात कार्यक्रम में आम आदमी की तरह ऑटो से एक स्थानीय होटल में कार्यक्रम में भाग लेने आई। केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने मीडिया के बातचीत में कहा की बस मन मे आया सो ऑटो में बैठ कर चली आई । प्रयाग में कुंभ में चले सब हुआ मैं आम आदमी की समस्याओं से दूर तो नही हो गई हूं। ऐसा मुझे लगा तो बस ऐसे ही ऑटो में चली आई ऑटो में आना कुछ और मत समझिए। मे जानती हूं झांसी मेरा घर है मैं यहाँ कर सकती हूं ऑटो में घूमना लेकिन दिल्ली में करती तो तमाशा हो जाता। पूरे देश में भारत की मन की बात करना लोगों की समस्याएं और समाधान रखना झांसी में लोगों की बहुत समस्याएं हैं हमने अधिकतर लोग की सुनी मन की बात सुनी और वह बात रिकॉर्ड भी हुई इसमें जो बातें रिकॉर्ड हुई है वह लखनऊ पहुंचेगी उसके बाद दिल्ली में मेनिफेस्टो कमेटी के पास भेजी जाएगी और जो महत्वपूर्ण बिंदु होंगे वह मेनिफेस्टो में शामिल किए जाएंगे स्मॉल ट्रेडर्स के लिए यह कार्यक्रम आयोजित हुआ था। मुलायम सिंह अपनी विचारधारा की नेता है मुलायम सिंह बात करते हैं राजनैतिक मत्ता की और देखिए गठबंधन से बीजेपी को फायदा होना है 2014 की स्थिति फिर से रिपीट होगी फूलपुर नूरपुर कैराना से हमने सीख लिए सपा का वोटर बसपा को वोट नहीं देगा। और बसपा का वोट सपा को वोट नहीं देगा इससे हमें ही फायदा होगा। मायावती तो बिचारी हैं उनका क्या कहना। भारत और पाकिस्तान का क्रिकेट मैच मनोरंजन है जो नहीं होना चाहिए घर घर में विलाप हो रहा है मनोरजन नहीं होना चाहिए कोई भी किसी पार्टी को ज्वाइन करें अच्छा है कांग्रेस में देशभक्त भी हैं सर्जिकल स्ट्राइक इस संबंध में प्रधानमंत्री जी बोलेंगे लेकिन हम उनके साथ हैं

झांसी से सोनी न्यूज़ के लिए रवि साहू की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें :

जालौन-उरई:शिवपाल सिंह यादव  का 64 वां जन्मदिन पूरे हर्ष उल्लास मनाया गया।

AMIT KUMAR

Live:सुने PM मोदी की “मन की बात”

Ajay Swarnkar

जिलाधिकारी ने टाउनहॉल एण्ड धर्मशाला इण्डोमेन्ट ट्रस्ट द्वारा नवनिर्मित 24 दुकानों के सुपर मार्केट काम्प्लेक्स का लोकार्पण किया।

AMIT KUMAR

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.