सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश क्राइम

जालौन-कुठौंद पुलिस ने किया एक ओर कारनामा नाबालिग छात्र पर गुण्डा एक्ट।

जालौन पुलिस अधीक्षक के बदलने के बाद भी नही बदले कुठौंद पुलिस के कारनामे।
लगातार अपने कारनामो से चर्चा में रहने वाली कुठौंद पुलिस ने किया एक ओर कारनामा।
नाबालिक छात्र के ऊपर की गुंडा एक्ट की कार्यवाही।
कक्षा 9 वी का छात्र है पीड़ित नाबालिक छात्र।
एक हफ्ते में लगातार 4 लूटो से थर्राया था।कुठौंद क्षेत्र
नई तैनाती के बाद से ही कुठौंद क्षेत्र में बढ़ा अपराध का ग्राफ।
लगातार हो रही है एक के बाद एक बड़ी बारदाते ।
घटनाओं पर अंकुश लगाने की जगह हो रही है निर्दोषों पर कार्यवाही।
खास बात -अब देखने वाली बात यह होगी कि नये पुलिस अधीक्षक के आने के बाद कुठौंद पुलिस पर क्या होगी कार्यवाही।

रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन

ये भी पढ़ें :

उरई के अजनारी रेलवे क्रॉसिंग के पास मिला जुनियर इंजीनियर के शव

Ajay Swarnkar

कालाबाजारी,जमाखोरों के खिलाफ सख्ती शासन ने हेल्पलाइन नंबर किया जारी

Ajay Swarnkar

थाना प्रभारी ने होली के अवसर पर किया दुकानों का निरीक्षण

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.