सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश

जालौन-सीओ सुबोध गौतम कालपी का हुआ जालौन स्थानांतरण।

 

कालपी(जालौन)।कालपी सीओ सुबोध गौतम का स्थानांतरण जालौन हुआ। कालपी नगर में जैसे ही यह खबर सामाजिक लोगों राजनेताओं से लेकर आम लोगो को पता चली वैसे ही नगरीय व क्षेत्रीय लोग उदासी सी छा गयी बेहद सांत स्वभाव के न्यायप्रिय अधिकारी के रूप में छवि बनाने में सफल रहे तथा अपने कार्यकाल में अच्छे से अच्छे कार्य किए। तथा किसी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने दिया सीओ सुबोध गौतम सीओ कालपी का 2 वर्षों से अधिक का कार्यकाल बेहद सराहनीय रहा है।उन्होंने एक अधिकारी होकर नगर की जनता के दिल मे जगह बनाई है. ऐसे तेज तर्रार अधिकारी की हमारे समाज मे रहना बहुत ही जरूरी है नेताओं ने समाजसेवियों ने तथा अधिवक्ताओं ने सीओ सुबोध गौतम जी को नगर के सम्भ्रांत लोगों ने पूर्व अध्यक्ष बार एसोसिएशन कालपी रामकुमार तिवारी एडवोकेट सीनियर अधिवक्ता ब्रज नारायण तिवारी एडवोकेट एवं अध्यक्ष बार एसोसिएशन कालपी दिनेश श्रीवास्तव एडवोकेट सलीम अंसारी एडवोकेट तथा पूर्व विधायक छोटे सिंह चौहान ने बताया कि सीओ साहब का कार्यकाल बेहद शानदार रहा है।बहुत ही धन्यवाद देते हुए कालपी नगर से तथा जालौन में हुई।

 

रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन

ये भी पढ़ें :

भाजपा ने धूमधाम से मनाया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जन्म दिवस

AMIT KUMAR

कोरोना में मदद : खिलाड़ियों और उद्योगपति ने प्रशासन को दी डेढ़ लाख की सहायता राशि

ashish knp

17 व 18 जनवरी को डीएम के निर्देश पर अवकाश हुआ घोषित

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.