शाहजहांपुर / पुलवामा में 40 सैनिकों की शहादत के बाद शाहजहांपुर में लगातार गुस्सा सडको नजर आ रहा है। एक ओर जहां लोग शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहे हैं वहीं आक्रोशित लोग पाकिस्तान के खिलाफ धरना प्रदर्शन और पुतला दहन कर रहे हैं। उर्दू शिक्षक संघ एवं अन्य मुस्लिम संगठनों ने कल रात में पाकिस्तान के विरोध में कैंडिल मार्च निकाला और पाकिस्तान के झंडे को आग के हवाले करके गुस्से का इज़हार किया । पाकिस्तान का विरोध कर रहे मुस्लिम नेता ने बताया कि इस पाकिस्तान की नापाक हरकतों से हिंदुस्तान के मुस्लिमो को भी बेइज़्ज़त होना पड़ता है आज मसूद अजहर जैसे लोगो की बजह से सभी मुस्लिम कठघरे में खड़े दिखाई पड़ रहे है उन्होंने कहा कि अब बक्त आ गया है इस चोर बेईमान पाकिस्तान को मुंहतोड़ जबाब देने का सरकार से हमारी मांग है कि इस पाकिस्तान के विरुद्ध ऐसा कदम उठाए जिससे इसका नेस्तनाबूद मिट जाए आज हिंदुस्तान का मुसलमान शाहिद सैनिको के परिवारों के साथ खड़ा है और देश के लिए हमे अगर अपने प्राणों की आहुति देनी पड़ी तो हम तैयार है बस अब पाकिस्तान का सफाया देखना चाहते है ।
प्रचार
- राजधानी लखनऊ में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-8299589254 निखिल श्रीवास्तव संवाददाता–लखनऊ,पूरे उत्तर प्रदेश में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-9415596496 -9935930825 -पूरे बुन्देलखण्ड शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-अशफाक अहमद बुन्देलखण्ड व्यूरो-मो-9838580073 -जनपद जालौन में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे--मो-8299896742,श्यामजी सोनी मो-9839155683,अमित कुमार मो-7526086812,जनपद झाँसी में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-अरुण वर्मा मो-9455650524-जनपद आजमगढ़ में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-रामानुजाचार्य त्रिपाठी मो-9452171219-जनपद कानपुर देहात में शुभ अवसरों पर विज्ञापन एवं बधाई सन्देश देने के लिए सम्पर्क करे-मनोज कुमार सिंह मो-9616891028-