विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री एवं जिलाध्यक्ष द्वारा आज जिलाधिकारी झांसी महोदय को सात मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से तहसील क्षेत्र में स्थित काली हनुमान मंदिर का पुनर्निर्माण और पास के ही क्षेत्र में स्थित मुर्गा मछली मार्केट को हटाने की की मांग रखी गई, साथ ही पिछले दिनों काली मंदिर पर बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं पर हमला होने के मामले में शीघ्र से शीघ्र कार्यवाही की मांग की रखी गई। बजरंग दल के विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री अंचल अधिकारी ने बताया वर्तमान में झांसी के स्लॉटर हाउस को बंद कर दिया गया है लेकिन फिर भी कई वाहनों में गोवंश को भरकर लाया जा रहा है जिस कारण कई बार संप्रदायिक तनाव भी पैदा हो चुका है इस मामले में शीघ्र से शीघ्र कार्यवाही करने की आवश्यकता है साथ ही नगर निगम द्वारा आवारा पशुओं को पकड़ने में जो कोताही बरती जा रही है उस कारण कई यात्री घायल हो रहे हैं इस मामले में भी गंभीरता से कार्यवाही की जाए।
झांसी से सोनी न्यूज़ के लिए रवि साहू की रिपोर्ट