(जालौन)।कोंच में एक बार फिर जनपद जालौन में नजर आया पुलिस मित्र का चेहरा
पूरा मामला जनपद जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र का है जहां पर कुंभ से बापस लौट रहे साधु/बाबा जी (विष्णु दयाल) का एक बैग जिसमें लगभग 64000 रुपए, एक चांदी का गिलास,और कई अन्य कीमती सामान ,बस नंबर U P 93 B T 1590 में छूट गया था साधु/बाबा विष्णु दयाल ने डायल 100 को फोन किया और डायल 100 पी.आर.बी.के जवान पुष्पेन्द्र सिंह व राजवीर सिंह,और स्थानीय पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कोंच के मारकंडेश्वर चौराहे के पास बस को रूकवाया और बस की सघन चेकिंग की गई, जिसमें साधु/बाबा विष्णु दयाल का खोया हुआ बैग मिल गया। स्थानीय पुलिस ने साधु को उनका सामान और रुपए उन्हें सौंप दिया।वही साधु /बाबा विष्णु दयाल ने बताया कि पुलिस के इस सहयोग के लिए कोटि-कोटि धन्यवाद दिया और कहा कि ये है जालौन के कोंच की लोकप्रिय पुलिस मित्र।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन