सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश

डॉ प्रियंक कुमार ने बनाया मसाला बगीचा

  •  अयोध्या प्रसाद विश्वकर्मा आईटीआई कॉलेज में प्रकृति प्रेमी व विश्व मानवाधिकार परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ प्रियंक कुमार ने मसालों का बगीचा बनाया जिसमे काली मिर्च, शिमला मिर्च,सुपारी,छोटी इलायची,बड़ी इलायची, बादाम, लीची,चीकू,मिक्स मसाला, तेज पत्ता, बादाम, हींग,हल्दी,जायफल,,परवल मिर्च,आदि तरह तरह के मसालों के पौधों का रोपण किया गया इससे पहले भी उन्होने फूलो का बगीचा अपने कॉलेज में तैयार किया था जिसमे विभिन्न प्रकार के पुष्पो के पौधे लगे हुए है उक्त अवसर पर संरक्षक श्री लल्लूराम विश्वकर्मा , डॉ प्रियंक कुमार शर्मा, अविनाश सैनी, नीरज कुशवाहा, विक्रांत वर्मा, दीपेंद्र सिंह चौहान,जगराम पाल आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें :

“माँ तुझे सलाम” के कार्यक्रम में चार महिलाओं का किया गया सम्मानित

Ajay Swarnkar

अमीनाबाद पुलिस ने रेमेडिसिवर इंजेक्शन और 39000 रुपए बरामद किए है,

Ajay Swarnkar

KANPUR करोड़ो हेराफरी पर मनटोरा ग्रुप की सभी फैक्ट्रियों पर छापा

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.