झांसी : कोहिनूर ऑलवेज ब्राइट द्वारा सोमवती अमावस्या के मौके पर आदिवासी बस्ती के बच्चों में पौष्टिक भोजन का वितरण किया गया। जिससे उन बच्चों के चेहरे खिल उठे और कोहिनूर अध्यक्ष वैशाली पुंशी ने बताया कि कोहिनूर द्वारा इस बस्ती को गोद लिया गया है और हमने इस बस्ती के बच्चो को साक्षर करने का बीड़ा उठाया है उसी दिशा में आज हमने पहल की है। हमारी टीम ने आज यहाँ के सभी बच्चो की एक लिस्ट तैयार की है जिनमे उनकी उम्र, स्कूल जाते है या नहीं, मां बाप क्या करते हैं सब जानकारी ली गयी है ! और अब हम इन बच्चों को साक्षर करने का एवं इनके व्यक्तित्व विकास पर काम करेंगे। इस मौके पर सिमरन चड्डा, भूमिका सिंह, दिव्या सक्सेना, रामेन्द्री पॉल, सायमा गौतम, संजय चड्डा, योगेश सिंह आदि उपस्थित रहे। अंत मे सचिव भूमिका सिंह द्वारा आभार व्यक्त किया गया !
रिपोर्ट – अरुण वर्मा