सोनी न्यूज़
उत्तर प्रदेश

जालौन-उरई में ओम सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर।रक्तदान से बड़ा कोई दान नही-सुनील हिंदुस्तानी

उरई(जालौन)उरई में ओम सेवा संस्थान ने जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर लगाया।जिसमे संस्थापक सुनील हिन्दुस्तानी ने अपना रक्तदान किया।और उनके साथ आये कई लोगो ने अपना रक्त परिक्षण करवा कर रक्त देने का संकल्प किया।
सुनील हिन्दुस्तानी ने बताया वह आज 11वी बार रक्तदान कर रहे है, उनकी संस्था हमेशा 12 जनवरी को शिविर लगाकर रक्तदान करती आ रही है।उन्होंने बताया कि आज उनका जन्मदिन है,और इसी ख़ुशी में आज रक्तदान किया।आगे कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है,जिसके प्रति कई गलत अफवाह फैली है,जो कि गलत है रक्त देने से कोई कमजोरी नहीं आती है। और रक्त 20 दिन में कम्प्लीट हो जाता है और वह व्यक्ति 3 माह बाद पुनः रक्त देने के लिये तैयार हो जाता है।इससे शरीर की मृत रक्तकणिकाए पुनः जीवित हो जाती है।
उनके साथ हरिशंकर, अभिषेक वर्मा,मनोज पाल, सुखराम परिहार, यतेन्द्र ठाकुर यश सेंगर,ज्योति परिहार,आरजू मंसूरी आदि कई लोग उपस्थित रहे।

फ़ोटो परिचय-रक्तदान करते हुए-सुनील हिंदुस्तानी

रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन

ये भी पढ़ें :

जनपद के खिलाड़ियों ने “स्वर्ण रजत एवं कांस्य पदक जीतकर जालौन का लहराया परचम

AMIT KUMAR

उ0प्र0 शासन के सदस्य रविशंकर हवेलकर अपने एक दिवसीय संयुक्त भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत पी0डब्लू0डी0 गेस्ट हाउस में विभागीय अधिकारीगणो के साथ समीक्षा बैठक की।

AMIT KUMAR

जालौन-पुलवामा हमले में शहीद जवानों को दी गयी श्रंद्धाजलि।

Ajay Swarnkar

अपना कमेंट दें

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.