उरई(जालौन)।जालौन नगर पालिका परिषद जालौन के द्वारा संचालित बाराही देवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी में समय से पहले मेले की लाइट और सभी सुविधाएं बंद करने के विरोध में मेला व्यापारियों ने किया नगर पालिका का घेराव वही व्यापारियों का कहना है कि दिनांक 16 जनवरी से शुरू हुआ मेला एक माह तक चलने की बात नगर पालिका प्रशासन से हुई थी।और उन्होंने शुल्क भी एक माह का ही जमा किया था फिर ऐसा क्यों किया इस संबंध में मेला अधिकारी देवेन्द्र कुमार से बात की तो उन्होंने बताया कि व्यापारियों की समस्यायों के निराकरण के लिए उच्च अधिकारियों से बात की जा रही है। हांलांकि मेला अध्यक्ष अनिल यादव ने मामले की गंभीरता को देखते हुए घोषणा की कि बाराही देवी मेला एवं विकास प्रदर्शनी में व्यापारियों और नगर पालिका परिषद के बीच में आमसहमति बन गई है।व्यापारियों की समस्यायों को देखते हुए मे मेला 10 फरवरी तक चलेगा और समस्त सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी इतना सुनते ही व्यापारियों ने अनिल यादव जिंदाबाद के नारे लगाए और खुशी खुशी बापस मेले के लिए लौट गए।

रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन