(जालौन) – उरई मार्ग पर एक बार फिर भिटारा के पास प्रशिक्षण के लिए जा रही दो अध्यापिकाओं जिनका नाम-निक्की जाटव और संतोषी को लोडर ने मारी टक्कर दोनों अध्यापिकाओं को आंई गंभीर चोटें सूचना मिलने पर शिक्षक नेता धर्मेंद्र सिंह चौहान आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और दोनों अध्यापिकाओं को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जालौन ले आए जहां डाक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया है।शिक्षक नेता की तत्परता से लोडर चालक मौके से फरार नहीं हो पाया है।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन।