जालौन के स्व0 श्री कन्हैयालाल अग्रवाल मैमोरियल बाल विध्या मन्दिर में बडे़ हर्ष एवं उल्लास के साथ गणतन्त्र दिवस का पावन पर्व आयोजन किया गया । कार्यक्रम के शुभारम्भ में विद्यालय के प्रधानाचार्य नन्द कुमार राठौर द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया और राष्ट्रगान गाया गया ।
इस अवसर पर सबसे पहले सरस्वती वंदना गायी गयी फिर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा भाषण,गीत,नाटक,सामूहिक नृत्य आदि प्रस्तुत किया गया। इसी क्रम में मीरा का भक्ति गीत ‘‘पायो जी मैंने रामरतन धन पायो‘‘ इस भजन को सोनम सिंह,प्राची भदौरिया ने गाया जिसे सुनकर श्रोता भावविभोर हो गये। इसके बाद बच्चो द्वारा मिनी आर्केष्टा में “पापा मेरे पापा” गीता गया जिसमे खास बात ये थी कि बच्चे ही गा रहे थे और बच्चे ही बाध्ययंत्र बजा रहे थे जिसमे गीत अंशुल श्रीवास्तव ने गाया और बाध्ययंत्र पर स्वप्निल चौधरी,प्रंसी,आरुष अग्रवाल,प्रबाल,लक्ष,तौहीद आदि बजा रहे थे जिसे संगीत अध्यापक अजय सोनी के कुशल निर्देशन में तैयार किया गया था इस प्रस्तुति पर बच्चो के लिए लोगो ने पुरुष्कार राशि भी खूब दी और गाने को खूब सराहा इसी क्रम में देशभक्ति गीतों पर नन्हे मुन्ने बच्चे जम कर थिरके जिसमे वर्धा, सान्या, सार्थक, जयवा, आयुष आदि छात्र एवं प्रज्ञा द्विवेदी,पारुल,प्राची,दर्शी,भूमि सोनी आदि छात्राओं ने अपने रंगारंग मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
मंच संचालन अध्यापिका श्रीमती रश्मी सेठ ने किया। गणतन्त्र दिवस के पावन अवसर पर विद्यालय संचालिका श्रीमती खुश्बू अग्रवाल,उपप्रवंधक विपुल अग्रवाल भी उपस्थित रहे। विद्यालय के अध्यापक जगदीश मिश्रा,सुरेन्द्र त्रिपाठी,सुनील त्रिपाठी,वीरेन्द्र दांतरे,संगीत अध्यापक अजय सोनी एवं उपप्रधानार्य आशीष चतुर्वेदी का सराहनीय सहयोग रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम के अन्त में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुये मिष्ठान वितरित कर जयघोस के नारे के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।