उरई(जालौन)।आज दिनांक 26 जनवरी के शुभ अवसर पर अखिल भारतीय दिव्यांग परिषद जनपद जालौन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय भगवानदास अहिरवार जी के नेतृत्व में कार्य किया गया।परिषद के मंडल अध्यक्ष के आवास लाहारिया पुरवा डूडा कॉलोनी में कार्यक्रम किया गया। जिसका संचालन डीoके गौतम द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे परिषद के प्रबंधक महोदय माननीय अजय सिंह अहिरवार ने कहा कि आज का दिन हम भारतवासियों के लिए उत्साह एवं गर्व का दिवस है और हम सब संकल्प ले की हम सब को एक साथ मिलकर रहना है और एक दूसरे का सहयोग करना है। परिषद के मंडल अध्यक्ष माननीय पहलाद सिंह वस्तेपुर ने कहा कि हम दिव्यांगों को एक साथ मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है क्योंकि किसी एक दिव्यांग की समस्या है तो वह हम सब की समस्या है इसलिए सब को एक साथ मिलकर सहयोग करके परिषद को मजबूत बनाना है साथ ही साथ यह भी कहा कि अपने संगठन में किसी भी प्रकार का विरोध बुराई कुरीतियां एवं किसी को बदनाम करने का संकल्प नहीं लेना है इससे संगठन में अखंडता और अलगाव की भावना उत्पन्न होती है। कार्यक्रम में उपस्थित अखिलेश कुमार अशोक गौतम हरौली लक्ष्मी नारायण भर्गदत्त तिवारी विकास बौद्ध राजेश बैरागढ़ दिनेश निराला छक्की लाल अन्नू मनोज कुमार कृष्ण गोपाल पंकज मुशर्रफ अली प्रिंस मुन्ना खां शाहिद अख्तर हरकिशन शम्मी योगेंद्र सिंह चन्द प्रकाश आदि कई लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर उरई जनपद जालौन