वीरांगाना झलकारी बाई समाज सेवी युवा समिति के नेतृत्व में मेधावी छात्र छात्राओं का हुआ सम्मान समारोह

उरई जालौन-माधौगढ रामपुरा,वीरां गाना झलकारी बाई समाज सेवी युवा समिति के दुआरा मेधावी छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह,मुख्य अतिथि डॉ. घनश्याम अनुरागी जी (पूर्व सांसद),प्रभारी/प्रत्याशी बसपा-जालौन, गरौठा,भोगनोपुर ने शैक्षिक उनत्ति के लिए अग्रणी स्थान पाने बाले छात्रों को समाजसेवी संस्था वीरांगना झलकारीबाई समाज सेवा युवा समिति उ0 प्र0 के माध्यम से सम्मान प्रदान किया गया । कार्यक्रम में उपस्थित सम्मानित व्यक्तियों में विशिष्ट अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत प्रसाद जी ने कहा कि अपने बच्चों को समय देकर स्कूल समय से भेजें ताकि आने वाले समय में बच्चे ज्यादा से ज्यादा अपना प्रथम स्थान ग्रहण कर सकें जोकि शिक्षा एक ऐसी चीज है जो कहीं मोल नहीं मिलती है। वही अपने नगर व गांव के विद्यालय मैं जाकर ग्रहण कर सकते हैं ऐसे ही बच्चे असद् बढ़कर अपने मां बाप व अध्यापक का नाम रोशन करते हैं । इसलिए समय से स्कूल जाना बहुत ही अति आवश्यक है इस अवसर पर मंशाराम शाक्यबार जी SBI बैंक जालौन, श्री प्रमोद वर्मा प्रिंसिपल ITI इटावा, रामगोपाल वर्मा खण्ड शिक्षाधिकारी रामपुरा आदि उपस्थित रहे।

soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह

जनपद जालौन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन या समाचार  के लिए संपर्क करें-07526086812-9935930825

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.