जालौन-केंदृ सरकार वादा निभाओ
बुन्देलखण्ड राज्य बनाओ सत्याग्रह आन्दोलन के अठठाइस वे दिन सत्याग्राहियों इस नारे के साथ सत्याग्रह करने बैठ गये जिनमे प्रमुख रुप से पंजाब सिह विरहरा वलवान सिह यादव उर्फ वारे कक्का गोविंद मिश्रा कमलेश कुमार यादव गंगा प्रसाद राठौर आदि पूर्व स.पा.अध्यक्ष संतोष शर्मा ने कहाआज बुन्देलखण्ड विकास से वंचित और यहाँ से लोगों का निरंतर पलायन हो रहा है।राजू श्रीवास्तव ने कहा पूर्वाचंल मे जितने एक जिला मे सरकारी नौकरियाँ है उतनी पूरे बुन्देलखण्ड मे नही है
आन्दोलन को अनेक वक्ताओ ने सम्बोधित किया जिनमे प्रमुख मु.इलियास अशोक दीक्षित छविराम यादव विनोद साहू जगदीश वर्मा प्रयाशूँ सोनी निशांत गुप्ता रमेश चंदृ यादव मतीन अहमद रमाकांत निरंजन जाहिद उलला अंसारी आदि।
सभी लोगो का मोर्चा के अध्यक्ष ने सभी का स्वागत किया।
जनपद जालौन में किसी भी प्रकार के विज्ञापन या समाचारके लिए संपर्क करें-?07526086812-9935930825
रिपोर्ट-अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर जनपद जालौन