झांसी के स्थानीय नटराज सरोवर होटल में रोटरी क्लब झाँसी के सदस्यों ने रैली में निकले रोटरी मेंबर्स का स्वागत किया | टीम के मुखिया सुबोध मुकुंद जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि 22 लोगों कि टीम 11 वाहनों के माध्यम से लगभग 8000 किमी का सफर तय करके अंगदान-महादान सहित विश्व को पोलियो मुक्त, पर्यावरण संरक्षण की महत्ता को लोगों तक पहुंचाएगी उन्होंने बताया कि यह टीम भारत सहित भूटान और नेपाल देशों का भी भृमण करके अंगदान की महत्ता को बताएगी ! रैली 27 जनवरी को पूना में समाप्त होगी !
इस अवसर पर अरुण जैन, राहुल रिछारिया, देवप्रिया उक्सा, आशीष नरूला, मदन मोहन मिश्रा, सहित समस्त रोटरी मेंबर्स उपस्थित रहे ! रमेश अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया |
झांसी से सोनी न्यूज़ के लिए अरुण वर्मा के साथ रवि साहू की रिपोर्ट