झांसी पत्रकारों के द्वारा धरना कर 6 सूत्री मांगों का प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन

झांसी। जनपद के पत्रकारों को सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाओं का लाभ दिये जाने व पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को निस्तारण कराने की मांग को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झांसी मीडिया क्लब सहित तमाम मीडिया संगठनों ने संयुक्त रूप से कचहरी चौराहे स्थित गांधी उद्यान में सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। साथ ही 6 सूत्रीय मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को भेज कर शीध्र ही मांगों को पूरा किया जाने की मांग की गई। अन्यथा स्थिति में बड़ा आन्दोलन करने की चेतावनी दी।
गुरूवार को झांसी मीडिया क्लब के तत्वाधान में जनपद के पत्रकारों ने सांकेतिक धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने धरने को संम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में पत्रकारिता से जुड़े पत्रकारों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है। पत्रकारों को इतना वेतन नहीं मिलता कि वह अपने परिवार का भरण पोषण ठीक प्रकार से कर सके। पत्रकार अपना पूरा जीवन सरकार और आम आदमी के बीच माध्यम बने हुए गुजार देता है। वही पत्रकारों की ऐसी स्थिति पर आज तक केन्द्र व प्रदेश की किसी भी सरकार ने ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि अब सभी पत्रकार साथियों के हित के लिए आन्दोलन चलाकर अपनी मांगे उठाई जायेगी। वही 6 सूत्रीय मांगे से भरा ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री व उ.प्र. के मुख्यमंत्री भेज कर मांग करते हुए कहा कि जनपद में कार्य करने वाले पत्रकारों का चिन्हीकरण कर सूची तैयार कराई जाये। इसके लिए एक समिति जिला प्रशासन व रजिटर्ड पत्रकार संगठन की बनाई जाये जो पत्रकारों का चिन्हीकरण कर सके। पत्रकारों का श्रम विभाग में पंजीकरण कराने के लिए नया नियम बनाया जाये। जिससे पत्रकारों को सरकारों की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकें। पत्रकारों की आकस्मिक मृत्यु पर सरकार उनके परिजनों को एक मुश्त आर्थिक सहायता देने के लिये निर्धारित करें। जिससे उनके परिवार का जीवन यापन हो सके। झांसी में पत्रकारों के लिए सर्वसुविधा युक्त एक प्रेस क्लब भवन बनाया जाये तथा पत्रकारों को आवास मुहैया करायेंज जायें। पत्रकारों व उनके परिजनों को स्वास्थ्य व शिक्षा सेवाओं की फीस में रियायत बरती जाये और उन्हें मूल भूत सुविधायें प्रदान की जाये। इसके अलावा सभी पत्रकारों ने बीते दिनों थाना सदर बाजार क्षेत्र में बरूआसागर के पत्रकार नीरज राय की गाड़ी का शीशा तोड़कर ढाई लाख से अधिक की चोरी के मामले का शीध्र खुलासा करने की मांग जिला व पुलिस प्रशासन से की। धरने को ग्रामीण पत्रकार एसो. के जिलाध्यक्ष डा. बीबी गौर, वरिष्ठ पत्रकार हरिकृष्ण चतुर्वेदी, रामगोपाल शर्मा, उ.प्र. जर्नलिस्ट एसो. के रामकुमार साहू, जिलाध्यक्ष महेश पटैरिया, दीपचन्द चौबे, राजेश चौरसिया, रवि शर्मा आदि ने संम्बोधित किया। इस दौरान नवल किशोर शर्मा, पूर्व संगठन मंत्री सुल्तान आब्दी, नगर अध्यक्ष तौसीफ कुरैशी, रवि मिश्रा, संगठन मंत्री इमरान खान, पंकज भारती; प्रभात साहनी, विजय कुशवाहा, रानू साहू, अख्तर खान, रोहित झा, भरत कुलश्रेठ, आशीष दुबे, पवन कुमार जैन, अमरजीत सिंह, बीडी प्रजापति, अभिनन्दन जैन, राकेश कुमार जैन, अनुरूद्व नायक, मनोज दुबे, असलम खान, गोविन्द सिंह यादव, बबलू रमैया, विनोद अड़जरिया, जितेन्द्र सिद्वार्थ, नाजमा आब्दी, दर्गा शंकर दीक्षित, सलमान अहमद, उदय नारायण, दयाशंकर कुशवाहा, नीरज साहू, नीरज राय, माधुरी राजपूत, संतोष झा, दीपक श्रीवास्तव, अतुल वर्मा, अजीत चौधरी, रवि साहू, इदरीश बाबा, मो. इदरीश खान, मो. आफरीन खान, इरशाद मंसूरी, विनोद नायक, अरविन्द श्रीवास, बीआर निषाद बट्टा गुरू, आलोक श्रीवास्तव, विवेक दोहरे, राहुल कोष्ठा, सूरज कुमार,, अरबाज दानिश सहित तमाम ग्रामीण व शहरी पत्रकार मौजूद रहे। धरने का संचालन मण्डल अध्यक्ष मुकेश त्रिपाठी ने किया व सभी का आभार महामंत्री दीपचंद चौबे ने व्यक्त किया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.