झांसी इलाइट चौराहे पर झांसी मेडिकल कॉलेज में फैली जुड़ा की गुंडई को समाप्त करने वह मृतक सागर पांडे के परिवार को न्याय दिलाने के लिए अनशन करता पत्रकार साथी सुल्तान आप दी के साथ सभी पत्रकार साथी आमरण अनशन पर यह खबर सभी आम जनता के हित के लिए हम सभी पत्रकार आम जनता के साथ खड़े और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए जब तक पीड़ित परिवार की रिपोर्ट दर्ज नहीं की जाती वाह मृतक सागर पांडे के परिवार को न्याय नहीं मिल जाता जब तक यह लड़ाई जारी रहेगी
रिपोर्ट झांसी से सोनी न्यूज़ के लिए पंकज भारती के साथ रवि साहू