ब्रैकिंग न्यूज़
झाँसी से बड़ी खबर
झांसी मेडिकल कॉलेज में फिर हुई बड़ी घटना जिसे देख व सुन कर रह जाएंगे आप हैरान
जहाँ भगवान के बाद अगर किसी को भगवान दर्जा दिया जाता है तो वो सिर्फ डॉक्टर होता है और अब वही भगवान यमराज बन कर लोगो के सामने आ रहा है
दरसल मामला झाँसी के मेडिकल कालेज का है
जहाँ पर मरीज के साथ डॉक्टरों की गुंडई देखने को मिली है इलाज करवाने आये मरीज का ऑक्सीजन किट हटा दी गयी जिसके चलते मरीज की मौत हो गयी मरीज के परिजनों ने जब विरोध जताया तो विरोध पर मेडिकल स्टाफ ने परिजनो को पीटा और पुलिस मूक दर्शक बन कर देखती रही !
क्या यही होगा योगी राज में अगर यही होता रहा तो आम नागरिक का क्या होगा ये तो फिर दसरा भगवान ही जाने
Soni news के लिए जनपद झाँसी से अरुण वर्मा झाँसी