झांसी सुजेखा खिड़की बाहर बड़ागांव गेट बाहर का रहने बाला मुन्ना लाल s/o पहलुराम का नगर निगम ने बिना किसी नोटिस के घर तोड़ दिया और उनके घर में आग लगाने की भी कोसिस की उनके घर मे आग लगने के सबूत भी पाए गए है उनका कहना है कि रवि अग्रवाल नाम के जो ठेके दार है उनकी दबंगियाई से ही नगर निगम ने ये सब किया है बहा की महिलायों ने भी बताया कि दबंगियाई से बो अब हम लोगो का जीना हराम कर रखा है योगी जी की सरकार में गुंडा गर्दी का फैला दहसत !
रिपोर्ट – झांसी से सोनी न्यूज़ के लिए अरुण वर्मा के साथ पंकज भारती