उरई(जालौन)उरई शहर के ओम कंप्यूटर सेंटर पर शहर के सभी धर्मों के लोगो ने एकत्र होकर आजादी का 72वां जश्न राष्ट्रध्वज को फैराकर मनाया|सर्वप्रथम कार्यक्रम में सुनील हिन्दुस्तानी, यूसुफ अंसारी, सरदार ईश्वर सिंह, गंगा प्रसाद यादव, सत्यभान ने मिलकर राष्ट्रध्वज तिरंगा को देश की शानौकत में फैराया गया है और देश के सम्मान में राष्ट्रगान का उच्चारण किया | और ओम कंप्यूटर सेंटर की मेनेजर श्रीमती गिरजा देवी ने आये हुए सभी सम्मानित लोगों को बैज लगाकर स्वागत किया |

देश के सम्मान में वरिष्ठ समाजसेवी यूसुफ अंसारी ने कहा कि हमारे देश के क्रांतिकारियों,अहिंसावादी लोगों के त्याग बलिदान के कारण आज हम लोग गुलामी की दास्ता से निकल कर आजादी की सांस ले रहे है | और आज चंद चाटुकार,भ्रस्ताचारी लोगों के कारण लोगों को फिर गुलामी की याद आ गयी है | आज हमारा देश अपनी मूलभूत समस्याओं (बिजली,पानी,सड़क आदि) के लिए ही जूझ रहा है |
आगे कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) के जिला प्रभारी प्रवीण कुशवाहा ने बताया कि 72 साल होने के बाद आज हम अपनी हर बात को कहने की पूर्ण आजादी मिल रही है।आज समाज में चली आ रही। कुप्रथा (बाल विवाह, सती प्रथा, मैला ढ़ोने की प्रथा, पर्दा प्रथा आदि) से समाज को निज़ात मिला है और हम लोग स्वतंत्र होकर कार्य कर रहे है | इसी क्रम में हमारे युवा साथी मोहम्मद शादाब खान ने कहा कि हमारे देश की रीढ़ युवा नशे,जुआ,अपराध आदि की तरफ बढ़ता जा रहा है,हम सभी युवाओं से अपील करते है कि अपनी ताकत,हुनर का इस्तेमाल देश के विकास की ओर करे |


 कल्पना परिहार ने कहा कि हमारे इस सोने की चिड़िया कहे जाने वाले देश में भ्रूण हत्या,बलात्कार,दहेज़ हत्या,महिलाओं का मानसिक शोषण बढ़ता जा रहा है | हम भूल गए है कि लोग अपनी आजादी के साथ साथ महिलाओं और लड़कियों को भी उनकी आजादी से जीने का अधिकार है और आज के लोगों का महिला और लड़कियों के प्रति नजरिया ही बदल गए है |
और अंत में सेंटर के प्रबंधक सुनील हिन्दुस्तानी ने सभी देशवासियों से अपील की है कि गिरना है तो उस झरने की तरह गिरों, जो गिरने के बाद भी अपने अस्तित्व को खोने नहीं देता है। और देश के उत्थान के लिए यदि शरीर का एक एक कतरा भी देना पड़े तो वह हमेशा तैयार है।

इस विशेष कार्यक्रम में- आलोक पाल,राजा बुन्देला,ज्योति परिहार, अंकित वर्मा,हामिद खान,सत्यम यादव,सौरभ याज्ञिक,यतेन्द्र प्रताप सिंह,गोविन्द नामदेव, अमित भदौरिया,ताज आलम, तरुण यादव,रानी देवी,सहेन्द्र कुमार,आशीष रजक,सौरभ चौरसिया,अशोक राठौर आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार के साथ रंजीत सिंह