उरई(जालौन)-विकास खण्ड जालौन के ग्राम सिकरी राजा के करीब एक दर्जन लोगों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।और बताया कि अधिक बर्षा होने के कारण दिनांक 30.07.2018 इन लोगो का पूरा मकान गिर कर विष्मार हो गया है।और उसी में इन लोगो की ग्रहस्थी का समान दब गया।इससे इन लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वही इन लोगो ने जिलाधिकारी से आर्थिक मदद की माँग की है।
ज्ञापन देते समय-श्रीमती शुवरतन पत्नी इदरीश,रेशमा पत्नी मोहम्मद,जुबैदा,रुखसाना समीम,नफीसा,वीरबहादुर, शबनम,शमीम, शवनम,रवीन मुहम्मद, जुलैवा,हरगोविंद* आदि शामिल हैं।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह