ॐ नमः शिवाय इस मन्त्र की गूंज श्रवण मास के लगते ही सुनाई देने लगती है क्योकि ये हिन्दू पर्व का विशेष माह कहलाता है इसमें जो भी भक्त शिव की पूजा अर्चना करता है उसे वो सब मिलता है जो वो चाहता है
जनपद जालौन के मुख्यालय उरई में आदर्श संस्कृत महाविद्यालय रामनगर उरई में श्रावण मास के पहले सोमवार को उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्यमंत्री स्वतन्त्र देव सिंह ने श्री सिध्देश्वर महादेव जी का रुद्रभिषेक शिवार्चन व पूजा अर्चना की।
खास बात- शास्त्रो के अनुसार भगवान शिवजी की पूजा हेतु शिवपुरा में सबसे उत्तम श्रावण मास को बताया गया है।इस मास में हर एक दिन एक नया सवेरा दिखता है।इसके साथ जुड़े समस्त धार्मिक रंग आस्था में डूबे होते हैं।शास्त्रों में श्रावण मास के महात्यम में एक विशिष्ट महत्व होता है।श्रवण नक्षत्र तथा सोमवार से भगवान शिवजी का गहरा नाता है। इसलिए सोमवार के दिन शिव पूजा तथा सोमवार व्रत पूजा पाठ के लिए अति उत्तम महत्वकांक्षी होता है।श्रावण महीने में शिवजी का जल से अभिषेक करने से अच्छी वर्षा होती।
इसी मौके पर-संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य जगप्रसाद चतुर्वेदी ,मंत्री जी के प्रतिनिधि श्री अरविन्द सिंह चौहान,अनिल-क्षेत्रीय मन्त्री B.j.P, प्रशान्त दुबे -युवा प्रदेश महामन्त्री,अमित सामवेदी व विद्यालय के छात्र उपस्थित रहे।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह