उरई(जालौन)- उरई स्टेशन रोड़ पर स्थित अध्यापक भवन में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवं राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की संयुक्त बैठक हुई।जिसमे पुरानी पेंसिल बहाली को लेकर अधिक संख्या में शिक्षक भवन में शिक्षक इठकके हुए। प्राथमिक शिक्षा संघ के जिला बैठक की अध्यक्षता-अध्यक्ष महेंद्र सिंह भाटिया द्वारा की गई।
बैठक का संचालन-जिला महामंत्री संजय दुबे ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए महेंद्र सिंह भाटिया ने कहा कि- हम सभी को मिलकर पुरानी पेंशन बहाली हेतु संघर्ष करना है चरण बन्द चलने वाली संगठन की रणनीति की ….. आंदोलन चलेगा। इतना ही नहीं पुरानी पेंशन बहाली हेतु पूरे प्रदेश में शिक्षक कर्मचारी अधिकारी मंच का गठन किया गया। जो पूरे प्रदेश में प्रचार-प्रसार तथा जन जागरक कर पुरानी पेंशन बहाली कराया जाएगा।और कहा कि- संघर्ष करके ही सफलता मिलती हैं
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिला अध्यक्ष राम प्रसाद बताया कि-बैठक में उपस्थित होकर शिक्षक कर्मचारी अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के गठन की रूपरेखा तैयार करने तथा इनमें जुड़े सभी घटक दलों की बैठक दिनांक 15 जुलाई 2018 को की जाएगी।और चरण बन्द चलने वाले आंदोलन में धार देने हेतु रूपरेखा तैयार कर आवरण सण आंदोलन चलाया जाएगा।और कहा कि हम सभी को हर एक मुश्किल का डट कर मुकाबला करना होगा।
जिला महामंत्री संजय दुबे ने जनपद के सभी शिक्षकों की पुरानी पेंशन बहाली हेतु एकजुट होकर शिक्षा अधिकारी कर्मचारी मंच के बैनर तले खड़ा होकर इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाकर पुरानी पेंशन बहाली कराना है।
बैठक में- संजय दुबे,हरीश राठौर,रामराजा त्रिवेदी,नरेश निरंजन,अनुराग मिश्रा,बृजेंद्र राजपूत,देवेंद्र यादव,युद्धवीर कन्थरिया,संजय निरंजन,कौशल यादव,महेंद्र वर्मा,मनीष गुप्ता, लालजी पाठक,नृपेन्द्र सिंह, विपिन उपाध्यक्ष,गोपाल,दिनेश नामदेव,रामचंद्र राजपूत,राघवेंद्र सिंह,नरेश,राजेंद्र,राम मोहन, उदयकरन राजपूत,राजेश शुक्ला, संजय सचान* आदि सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
soni news के लिए जनपद जालौन से अमित कुमार क्राइम रिपोर्टर के साथ रंजीत सिंह