उरई(जालौन)।पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सिद्दार्थ यादव के नेतृत्व में एक दर्जन युवा सपाइयों ने जिला चिकित्सालय में रक्तदान किया.

सपा सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का जन्मदिन के अवसर पर समाजवादी युवजन सभा के जिलाध्यक्ष सिद्दार्थ यादव ने पौधरोपण किया।

उसके पश्चात जिला चिकित्सालय उरई में रक्तदान भी किया।हर कदम पर समाजवादी पार्टी को मजबूती देने बाले सिद्दार्थ यादव कभी गरीबो को कंबल बाटते है तो कभी भोजन कराते है आज जिलाध्यक्ष सिद्दार्थ यादव ने रक्तदान किया और कहा कि सभी लोगो को इस अभियान का हिस्सा बनना चाहिए।

रक्तदान से हम दूसरों की जान बचा सकते है इससे बड़ा कोई दान नही है।

सिद्धार्थ यादव ने कहा कि वे एक ऐसे नेता का जन्मदिन मना रहे हैं जिसने प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार में तमाम कल्याण कारी योजनाएं चलाई।

उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की सोच समाजवादी है।वे हमेशा समता समानता और बंधुत्व की भावना से काम करते हैं। पीडीए का गठन उनकी सोच का उदाहरण है। उन्होंने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे आज राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिन पर संकल्प लें कि पीडीए को मजबूत बनाकर 2027 में राष्ट्रीय अध्यक्ष को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है।

इस अवसर पर समाजवादी युवाजनसभा के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ यादव, पूर्व अध्यक्ष छात्र सभा अनुपम गुर्जर, राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड विश्वजीत सिंह गुर्जर, कपिल कुमार, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष बृजेन्द्र दोहरे, बब्बू बाबा, संजय मिझौना, प्रीतम कुमार, समेत अन्य पार्टी के लोग मौजूद रहे।

 

रिपोर्ट-जनपद जालौन से soni news के लिए अमित कुमार।