लखनऊ-मठ की जमीन पर भन्डारा कर रहे सन्तो की दबंगो ने की पिटाई।
महिला ब्लाक प्रमुख के पति पर अपने गुर्गो के साथ पीटने का आरोप।
मठ की जमीन पर कब्जा करने के उद्देश्य से सन्तो के साथ मारपीट।
मठ की जमीन पर हो रही बाउन्ड्री को कुछ दिन पहले भी ब्लाक प्रमुख पति ने था गिराया।
मामले में सन्तो ने दर्ज कराया था पीजीआई कोतवाली में मुकदमा।
बावजूद इसके पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नही उठाया था सख्त कदम।
पुलिस की लापरवाही के चलते दोबारा हुई घटना।
पीजीआई के कल्लीपश्चिम की घटना।
लखनऊ से सोनी न्यूज़ के लिए देवेन्द्र सिंह