
उरई(जालौन)।जनपद में आशा सम्मेलन 2024-25 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा० मंत्री, जल शक्ति विभाग(सिंचाई एवं जल संस्थान बाढ़ नियंत्रण परती भूमि विकास, लघु सिंचाई, नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग) उ०प्र० श्री स्वतन्त्र देव सिंह जी द्वारा व मा० विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, मा० जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी, मा० विधायक सदर गौरी शंकर वर्मा, मा० विधायक माधौगढ़ मूलचंद्र निरंजन, मा० विधायक कालपी विनोद चतुर्वेदी, मा० जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी उर्विजा दीक्षित, मा० जल शक्तिमंत्री प्रतिनिधि अरविंद चौहान, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक डॉ० दुर्गेश कुमार राजकीय मेडिकल कॉलेज के आडिटोरियम में कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
मा० मंत्री जी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज इस पावन अवसर पर, जब हम सभी इस आशा सम्मेलन में एकत्रित हुए है, मेरा हृदय गर्व और सम्मान से भर उठा है। आप सभी आशा बहनें और स्वास्थ्य कार्यकर्ता हमारे समाज की सच्ची नायिकाएं है। जिस समर्पण, सेवा भावना और कर्तव्यनिष्ठा के साथ आप अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती है, वह अनुकरणीय है। आप न केवल स्वास्थ्य सेवा का एक मजबूत स्तम्भ है बल्कि अपने क्षेत्र की रीढ़ भी है। उन्होंने कहा कि जनपद जालौन में कुल 1241 आशाएं कार्यरत है, हमारी आशाओ के कारण ही हमारा जालौन स्वस्थ जालौन बन रहा है।
उन्होंने कहा कि आपके द्वारा स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओ का प्रचार-प्रसार कर योजनाओ के प्रति जागरूक कर आवश्यकतानुसार विशेषकर माँ, बच्चो व जन समुदाय को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करवाने का कार्य सराहनीय है। साथ ही गर्भवती महिलाओं की पूर्ण रूप से देखभाल, परिवार नियोजन सेवाएं, बच्चो के टीकाकरण तथा आयुष्मान आरोग्य मन्दिर के कार्य मे सहयोग कर जनसमुदाय के स्वास्थ्य देखभाल जैसे महत्वपूर्ण कार्य आप करती है। उन्होंने कहा कि आशा बहनों का कार्य केवल एक पेशा नही, बल्कि एक धर्म है। आप समाज के उस वर्ग तक स्वास्थ्य सुविधाएं पहुँचाती है जहाँ मदद की सबसे अधिक आवश्यकता होती है, चाहे शिशु स्वास्थ्य की देखभाल हो, टीकाकरण अभियान हो, कुपोषण से लड़ाई हो या फिर सामुदायिक जागरूकता बढ़ाने के कार्यो में आपकी भूमिका हर जगह महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान भी आपने अपनी जान की परवाह किये बिना लोगो की सेवा की, उन्हें सुरक्षित रखा और संकट के दौर में आशा की किरण बनकर उभरी। उन्होंने कहा कि जब हमारा देश जब हमारा देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नारी शक्ति को सशक्त करने के लिए बड़े कदम उठा रहा है, तब आप सभी इस बदलाव की अगुवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं को वित्तीय सहायता दी जा रही है, आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से गरीब और वंचित परिवारों को मुफ्त चिकित्सा सेवा मिल रही है, मिशन इंद्रधनुष के तहत बच्चों को आवश्यक टीके लगाए जा रहे हैं और यह सब आपके योगदान से ही संभव हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि आपकी सेवा और समर्पण इस बात का प्रमाण है कि जब महिलाएं आगे बढ़ती हैं तो पूरा समाज प्रगति करता है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार आशा बहनों के कार्यों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
उन्होंने कहा कि सरकार का यह कर्तव्य बनता है कि आपके अधिकारों और सुविधाओं की रक्षा की जाए ताकि आप निडर होकर अपने कार्यों को पूरा कर सकें।
आज मैं आप सभी आशा बहनों को धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपका योगदान केवल एक पेशे तक सीमित नही है बल्कि यह मानवता की सेवा है। आप हमारी आशा है, आप इस राष्ट्र के विकास की नींव है।
उन्होंने कहा कि आइए, हम सब मिलकर यह संकल्प ले कि हम एक स्वस्थ्य, सशक्त और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करेंगे, जहाँ हर माँ सुरक्षित हो, हर बच्चा स्वस्थ्य हो और हर परिवार खुशहाल हो।
मा० मंत्री जी ने आशा सम्मेलन में सर्वश्रेष्ठ चयनित 09 आशाओं को, 06 आशा संगिनी, सर्वश्रेष्ठ बीसीपीएम पुरस्कार 01 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेंद्र देव शर्मा, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा, सीएमएस मेडिकल प्रशांत निरंजन आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट -अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।