उरई
वरिष्ठ- सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी(प्रशा०/प्रर्व०) सुरेश कुमार ने बताया कि जनपद में पंजीकृत/पृष्ठांकित ऐसे वाहन जिनकी फिटनेस समाप्त हो चुकी है मोटर वाहन अधिनियम 1988 संगत केन्द्रीय मोटर यान नियमावली 1989 के साथ पठित उत्तर प्रदेश मोटरयान नियमावली 1998 में वाहनों के लिए विशेष उपबन्धों का अनुपालन करने के सम्बन्ध में सफल नहीं हैं, और ऐसे वाहन का संचालन इसमें यात्रा करने वाले के साथ-साथ जनसामान्य के लि भी अत्यन्त खतरनाक है। उक्त अधिनियम की धारा 53 (1) के तहत सम्बन्धित वाहन स्वामियों को इस कार्यालय द्वारा पूर्व में इस सम्बन्धित में नोटिस प्रेषित किया गया था कि परन्तु उनके द्वारा अभी तक अपने वाहन की फिटनेस नहीं करायी गयी है। पूर्व में प्रेषित नोटिस पत्र के माध्यम से वाहन स्वामी से यह अपेक्षा की गयी थी कि सम्बन्धित वाहन की फिटनेस/परमिट का नवीनीकरण करवा लें अन्यथा की दशा में अग्रेत्तर कार्यवाही कर दी जाएगी।
अतः निम्न वाहनों की फिटनेस/परमिट नवीनीकरण न कराने के कारण सम्बन्धित वाहनों का पंजीयन दिनाँक 08 अगस्त, 2024 को 06 माह के लिए निलम्बित कर दिया गया है। यदि वाहन स्वामी द्वारा अपने सम्बन्धित वाहन के पक्ष में कोई प्रत्यावेदन प्रस्तुत नहीं किया जाता है तब ऐसी स्थिति में निलम्बन तिथि के 06 माह बाद वाहन का पंजीयन निरस्त कर दिया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी वाहन स्वामी की होगी। यदि वाहन स्वामी वाहन का संचालन करना चाहता है तो कार्यालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए अपने वाहन की फिटनेस करवाने/परमिट बनवाने का अनुरोध कर सकता है। स्कूल वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर- UP71T4788, UP92T3882, UP92AT1042, UP92T4499, UP92B0913, UP92T4649, UP92T4090, UP92T4707, UP92T4650, UP92T5210, UP92T4651, UP92T7723, UP92T7807, UP92T7886, UP92T8525, UP92T7888, UP92T9368, UP92T8230, UP93T0168, UP92T8253, UP92AT0668, UP92T8419, UP92AT1555, UP92T8477, UP92T4645, UP92T9774, UP93AT6501, UP92T3418, UP16M9347 , UP92T4626, UP77A7622, UP92T5124, UP84F9162, UP92T5360, UP92AT0196, UP90T0319, UP92AT0198, UP92B0914, UP92AT0398, UP92T0107, UP92B0365, UP92T0460, UP92B0831, UP92T0806, UP92T0108, UP92T0832, UP92T0282, UP92T0964, UP92T0330, UP92T0965, UP92T0332, UP92T2180, UP92T0346, UP92T2202, UP92T0405, UP92T2764, UP92T0430, UP93CT0480, UP92T0515, UP92B0729, UP92T0599, UP92T0795, UP92T0810, UP92T1789, UP92T2333 तथा अन्य यात्री वाहन रजिस्ट्रेशन नंबर- UP92T5901, MP09GE2686, UP92T2067, UP92T4749, UP92T4947, UP91T2756, UP92T6396, UP92T7072, UP92T7079, UP92T8050, UP92T8669, UP92T8862, UP92T9926 है।