रामपुरा ,जालौन।चोरी की दो मोटरसाइकिल सहित एक अदद चेचिस के साथ दो लोगों को गिरफ्तार करने में रामपुरा थाना पुलिस ने सफलता प्राप्त की है।
प्राप्त विवरण के अनुसार पुलिस अधीक्षक जालौन डा० दुर्गेश कुमार ,अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ शैलेंद्र कुमार बाजपेई के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष रामपुरा योगेंद्र कुमार पटेल के नेतृत्व में वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह, उप निरीक्षक हर्षवर्धन त्रिपाठी, उपनिरीक्षक राम किशोर, आरक्षी संतोष कुमार टीहर नहर पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे।
इस दौरान राजू दोहरे पुत्र राजू दोहरे उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम नगरा थाना रामपुरा व रवि खटीक उर्फ छोटू पुत्र दिनेश खटीक निवासी रामपुरा मोटरसाइकिल से सवार होकर निकले पुलिस ने रोक कर मोटरसाइकिल के कागज मांगे तो वह नहीं दिखा सके।
संदिग्ध परिस्थितियों में सर्च करने पर पता चला कि उक्त मोटरसाइकिल UP 92 AC 7866 जो दोनों युवकों के द्वारा उपयोग में लाई जा रही थी चोरी की थी।
जिसकी रिपोर्ट पूर्व में ही दर्ज थी
पुलिस द्वारा उक्त दोनों संदिग्धों से पूछने पर एक चोरी की अन्य मोटरसाइकिल व एक अदद चेचिस बरामद कर किया।
पुलिस ने उक्त दोनों युवकों को संबंधित अपराध में भारतीय दंड विधान की धारा 317 (2), 318 (4),336 (3), 340 (2) के तहत अभियोग पंजीकृत कर कर न्यायालय के समक्ष चालान पेश किया है।
रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।