उरई(जालौन)।उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आज ‘‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस‘‘ के अवसर पर जिला कारागार उरई में प्रातः 07ः30 बजे से ‘‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस‘‘ कार्यक्रम माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश निर्देशन में आयोजित किया गया है।
यहां योग प्रशिक्षक द्वारा बन्दियों को आयुष मंत्रालय द्वारा निर्गत प्रोटोकॉल के अन्तर्गत योग की विभिन्न क्रियायें, गतिविधियों और आसनों का अभ्यास कराया गया।
कार्यक्रम में सहभागिता करते हुये अपर जिला जज/सचिव श्री राजीव सरन द्वारा अवगत कराया गया कि योग का अभ्यास एक बेहतर इंसान बनने के साथ एक तेज दिमाग, स्वस्थ दिल और एक सुकून भरे शरीर को पाने के तरीकों में से एक है।
योग अपने अद्भुत स्वास्थ्य लाभों के लिए जाना जाता है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2015 में आरंभ होने के बाद, हर साल 21 जून को मनाया जाता है।
यह हमारे जीवन में इस प्राचीन भारतीय कला को अनमोल करने के महत्व पर बल देने का एक महान प्रयास है। हमारे लिए स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत ही महत्वपूर्ण साधन है। योग का इतिहास काफी पुराना है, भारत के ऋषि-मुनियों द्वारा यह प्राचीन समय में भी किया जाने वाला एक महत्वपूर्ण कार्य था। योग का जीवन में विशेष महत्व होता है। नियमित योग करने से हमारा मन शांत और संतुलित रहता है और हम शारीरिक रूप से फिट रहते है।
👉इस अवसर पर-कारागार अधीक्षक नीरज देव सभी आगन्तुकों का स्वागत व अभिनन्दन किया।
कारापाल श्री प्रदीप कुमार, उपकारापाल श्री तारकेश्वर सिंह, श्री अमर सिंह, कनिष्ठ लिपिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री शुभम् शुक्ला, पी0एल0वी0 श्री पंकज कुमार समेत सिद्धदोष/विचाराधीन बन्दी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार उरई जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।