उरई(जालौन)।अलविदा की नमाज के अवसर पर जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा।

अलविदा की नमाज के अवसर पर शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक ईरज राजा द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान जालौन व उरई का भ्रमण किया गया तथा जुमा की नमाज के दृष्टिगत ड्यूटी पर तैनात किये गये पुलिस अधि0/कर्म0गण की उपस्थिति को जांचा गया।

उपस्थित सभी अधि0/कर्म0गण को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के संबंध में महत्वपूर्ण/आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए ब्रीफ किया गया एवं धर्मगुरूओं, मस्जिदों के ईमाम व मौलाना से वार्ता कर शान्ति व सौहार्दपूर्ण तरीके से मिलजुलकर त्यौहार मनाने, अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गयी।

इस दौरान- अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विशाल यादव, नगर मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल, क्षेत्राधिकारी गिरजा शंकर त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी अतुल कुमार, क्षेत्राधिकारी राम सिंह व अन्य अधि0/कर्म0गण मौजूद रहे।