एसआर इंटर कालेज व बालिका इंटर कालेज की वार्षिक गृह परीक्षाओं का हुआ पुरस्कार वितरण
उरई। एसआर इंटर कालेज एवं एसआर बालिका इंटर कालेज उरई की वार्षिक गृह परीक्षाओं का पुरस्कार वितरण समारोह आज विद्यालय प्रांगण में संपन्न हुआ।
इस मौके पर विद्यालय की प्रगति आख्या प्रस्तुत करते हुए विद्यालय के प्रबंधक अशोक राठौर ने बताया कि प्राइमरी वर्ग के 635, जूनियर वर्ग के 657, कक्षा नवम के 459 तथा एकादश के 517 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए जिनमें 99 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। उन्होंने कहा कि बच्चों को अपने एक एक पल का सदुपयोग करने का सुझाव दिया। कक्षा शिशु से ग्यारहवीं तक प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त छात्राओं को पुरस्कार देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य रमाकांत द्विवेदी ने कहा कि आज बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु उनकी जिस एक्टिीविटी में उनकी रुचि हो उसमें अपने ग्रीष्मकालीन अवकाश को लगाने की आवश्यकता है क्योंकि अब बहुआयामी प्रतिभा के धनी बच्चों का ही भविष्य उज्ज्वल है। विद्यालय के चेयरपर्सन डा. सीपी गुप्ता ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। बालिका इंटर कालेज की प्रधानाचार्या मंजू गुप्ता ने उपस्थित सभी अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापित किया तथा संचालन विद्यालय के शिक्षक संतोष कुमार गोस्वामी ने किया। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने कार्यक्रम की व्यवस्था को संभालते हुए पुरस्कार वितरण में सहयोग के साथ अंक पत्र वितरित किए।