जालौन।सरकार के मंशा के अनुरूप लोगों की समस्याओं के निवारण हेतु बिजली विभाग ने एक मुश्त समाधान योजना(ओटीएस) के तहत जालौन क्षेत्र के ग्राम गायर में सरकारी राशन की दुकान के पास शिविर लगाकर।बिजली बिल बकाया उपभोक्ताओं के बिल जमा कराए गए।
वही एसडीओ कौशलेंद्र सिंह ने गाँव के सभी बकाया बिजली बिल उपभोक्ताओं से कहा कि सरकार द्वारा एक मुश्त समाधान योजना(ओटीएस) चलाई जा रही है।
इस योजना में पंजीकरण कराकर बकाया बिजली बिल में आपको छूट मिलेगी।
वही कर्मियों द्वारा गाँव मे प्रचार प्रसार किया गया।
और लोगो को ओटीएस कैम्प तक लाकर बिल जमा कराए गए।
वही लोगो ने अपनी समस्या का समाधान कराया।

इस मौके पर -एसडीओ कौशलेंद्र सिंह, TG विनोद कुमार, मीटर रीडर मनोज कुमार, लाइनमैन हरिओम व नरेंद्र समेत ग्रामीण मौजूद रहे।

रिपोर्ट-अमित कुमार जनपद जालौन उत्तर प्रदेश।